विराट कोहली ने वनडे में पूरे किए 12000 रन, सूर्यकुमार यादव हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला कल कैनबरा में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आज टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकार्ड को तोड़ दिया है। जिसके बाद मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने इंटरनेट पर कोहली को कुछ खास अंदाज में बधाई दी।

दरअसल, सूर्यकुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- सबसे तेज एक और माइलस्टोन तक पहुंचने वाले विराट कोहली. वनडे क्रिकेट में 12,000 रन. क्या खिलाड़ी है.. जिसके बाद कुछ फैंस ने सुर्यकुमार को सोशल मीडिया के ऊपर जमकर ट्रोल किया।

गौरतलब है कि सचिन ने ये कारनामा सबसे कम पारियों में 12,000 रन पूरे किए थे। अब विराट ने ये कारनामा 242 पारी में करके दिखा दिया है। उन्‍होंने 13वें ओवर में सीन एबॉट की पहली गेंद पर सिंगल लिया और इसी के साथ 12 हजार वनडे रन भी पूरे किए। गौरतलब है कि तेंदुलकर ने 300 पारियों में जबकि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग ने 314 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

फैंस के यूं आए सोशल मीडिया पर रिएक्शन…

MUST READ