विराट कोहली ने टॉस जीतकर कभी नहीं हारा टेस्ट मैच, देखें हैरान करने वाले आंकड़े
आज एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच डे-नाईट टेस्ट मैच शुरू हो चूका है जिसमे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल कुछ खास नहीं कर पाए। पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पृथ्वी को शून्य पर चलते कर दिया, उसके बाद मयंक और पुजारा जके बीच छोटी सी साझेदारी देखने को मिली पर पेट कम्मिंस ने मयंक को शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया। फिलहाल कप्तान कोहली और पुजारा क्रीज पर डटे हुए हैं और पारी को संभाल रहे हैं।
आपको बता दें की बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने जब भी टॉस जीता है, कभी मैच नहीं हारे है जो अपने आप में जबरदस्त रिकॉर्ड है, ऐसे में कहा जा सकता है की आंकड़ों के हिसाब से टीम इंडिया की पकड़ इस मैच में मजबूत हो सकती है। अब तक विराट कोहली ने 26 टेस्ट मैचों में टॉस जीता है जिसमे उन्होंने 21 मुकाबलों में जीत हांसिल की है और 4 मैच ड्रा रहे है। वहीं अब देखना होगा की इस मुकाबले में भी कोहली टॉस जीतने के बाद मैच को जीत पाएंगे या फिर नहीं।
विराट की कप्तानी में टॉस जीतने पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड (टेस्ट)
मैच 26*
जीते 21
हारे 0
ड्रॉ 4
बात पहले टेस्ट की मौजूदा स्थिति की करे तो कप्तान कोहली और पुजारा के ऊपर मिडिल आर्डर का भार पड़ चूका है, अब देखना होगा की दोनों कितनी बड़ी पारी खेल पाते हैं, क्योंकि अगर भारत स्कोर बोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा करना चाहता है तो इन दोनों खिलाड़ियों को लंबी पारी खेलने की जरूरत है वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की रणनीति रहेगी की दोनों में से किसी एक का विकेट मिले और टीम पर दवाब बनाया जाए।