विराट कोहली के बचाव में आए कपिल देव, बोले – एक फाइनल हार जाओ तो कप्तान नहीं बदले जाते

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हारने के बाद हर कोई टीम इंडिया के प्रदर्शन और विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहा है लेकिन कुछ भारत के पूर्व खिलाड़ी इस समय कोहली का बचाव करने सामने आए हैं। जब भी किसी टीम की फाइनल मैच में हार होती है तो हर बार कप्तान पर निशाना साधा जाता है और ऐसा ही विराट कोहली के साथ भी हुआ है। इसी के बीच भारत के पूर्व चैंपियन कप्तान कपिल देव ने उन लोगों को लताड़ लगाई है जो विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के बारे में बात कर रहे हैं। कपिल का मानना है कि अगर हम फाइनल तक पहुंच रहे हैं तो यह कोई छोटी बात नहीं, हम बड़ी टीमों को हराकर फाइनल तक पहुंचे और अगर हार भी गए तो टीम को सपोर्ट करना चाहिए।

कपिल देव ने विराट कोहली की कप्तानी की जमकर तारीफ की और कहा – विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया विदेशों में जाकर भी जीतकर आई है और ऐसे में अगर उनकी कप्तानी में भारत एक फाइनल मैच हार भी जाता है तो उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े करना कोई अच्छी बात नहीं है इसलिए ऐसे समय में टीम का साथ देना चाहिए क्योंकि आगे टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है और अगर उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए जाएंगे तो खिलाड़ी की मानसिकता पर भी असर पड़ता है। मेरे हिसाब से कोहली भारत के सफल कप्तान हैं और वह खुद जानते हैं मैदान में जीत कैसे हासिल की जाती है।

बता दें की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम की थी और भारत का फाइनल प्रदर्शन देखने को मिला था जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने भी कहा था कि हम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अपनी गलतियों पर काम करेंगे और अगर टीम में किसी तरह के बदलाव की जरूरत हुई तो बदलाव भी किए जाएंगे। टीम इंडिया को अगस्त में इंग्लैंड के जखिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और अब देखना होगा विराट कोहली इस सीरीज में किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे।

MUST READ