विराट कोहली की सपोर्ट में उतरा पाकिस्तान का बल्लेबाज, जानें उनकी कप्तानी को लेकर क्या कहा…
कीवी टीम के हाथों टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन और विराट कोहली की कप्तानी पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे है। हालांकि भारत के कुछ पूर्व खिलाड़ी कोहली के बचाव में भी उतरे लेकिन इसी के बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल भी विराट कोहली की सपोर्ट में उतरे हैं और उन्होंने कोहली की कप्तानी पर बयान देते हुए कहा है कि वह भारत के सबसे सफल कप्तान है और फाइनल हारने के बाद उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े करना गलत बात है। कामरान अकमल का मानना है कि टीम इंडिया खराब किस्मत के कारण फाइनल मुकाबला हारी है और इसमें कोहली की कप्तानी का कोई दोष नहीं है।
कामरान अकमल ने कोहली की कप्तानी की जमकर तारीफ की और कहा – विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार टेस्ट मुकाबले जीते हैं और अगर एक फाइनल हार भी गए तो इसमें उनको कप्तानी से हटाने की मांग नहीं उठानी चाहिए क्योंकि उनके आंकड़े काफी जबरदस्त हैं और अजब आप कोई बड़ा मैच हारते हैं तो उसमें टीम के सभी खिलाड़ियों की कोई ना कोई गलती जरूर होती है इसलिए हर बार कप्तान के ऊपर ही सवाल नहीं खड़े करने चाहिए। कोहली जैसा कप्तान खुद जानता है कि बड़ा मुकाबला हारने के बाद वापसी कैसे की जाती है और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह जबरदस्त वापसी भी जरूर करेंगे।
विराट कोहली की कप्तानी का बचाव कामरान अकमल ने तो किया है लेकिन उनके साथी खिलाड़ी सलमान बट्ट ने कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि उन्हें अब एक फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए क्योंकि रोहित शर्मा उनसे बेहतर कप्तान हैं और अगर कोहली टी-20 टीम की कमान रोहित को दे देते हैं तो इससे उनका दवाब भी कम होगा और वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेल भी दिखा पाएंगे। अब देखना होगा जब 4 अगस्त को भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा तो उसमें कोहली किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं। कोहली खुद भी बोल चुके हैं कि टीम में कुछ बदलाव भी देखे जा सकते हैं।