विराट की सपोर्ट में उतरे हरभजन सिंह, कहा- कोहली पर कोई दबाव…
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया दूसरे वनडे 51 रनों से हारकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में कंगारू टीम 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। वही सीरीज गवाने पर भारत के कप्तान विराट कोहली की जमकर आलोचना हो रही है। ऐसे में टीम के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह विराट के सपोर्ट में उतर आए है।

दरअसल, हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कप्तानी को लेकर विराट किसी भी तरह के दबाव में हैं। मुझे नहीं लगता कि कप्तानी उनके लिए बोझ है। मुझे लगता है वह चुनौतियों का सामना करना चाहते हैं, वह लीडर हैं, जो फ्रंट से लीड कर टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश करते हैं।’

भज्जी ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि विराट के खेल पर कप्तानी का असर पड़ रहा है, यह ऐसा है कि एक शख्स आपको मैच जीतकर नहीं दे सकता है। जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं, वर्ल्ड कप के बाद भी। आपको पता है कि आपके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। केएल राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है, लेकिन आपके पास कुछ और कंसिस्टेंट खिलाड़ी होने चाहिए, जो टीम इंडिया के लिए अच्छा करें। जिससे कुछ दबाव विराट से हटे और वह खुलकर खेल सकें।’