वनडे सीरीज से पहले संजय मांजरेकर ने चुनी प्लेइंग इलेवन, इस स्टार खिलाड़ी को किया टीम से बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल सिडनी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। जहां दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने मैच से पहले भारतीय टीम की अपनी प्लेइंग इलेवन को चुना है।

दरअसल, मांजरेकर ने कुल 11 खिलाड़ियों की टीम चुनी है। जहां उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाजी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मयंक अग्रवाल को चुना है। वही मिडिल ऑर्डर की बात करें को यहां सजंय ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और युवा बल्लेबाज श्रेयस अय़्यर को स्थान दिया है।

हालांकि इस टीम में केएल राहुल और मनीष पांडे को फिनिशर की भूमिका में भी देखा जा सकता है। वही अब गेंदबाजों की तरफ नजर डाले तो यहां मांजरेकर ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को जगह दी है। जसप्रीत बुमराह और 11वें नंबर पर शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी में से किसी एक को चुनने का सुझाव दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग XI: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव (विराट जडेजा को चुनेंगे), युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर/नवदीप सैनी।