वनडे सीरीज से पहले कोच शास्त्री बोले- ये 5 खिलाड़ी दिलवाएंगे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत 27 नवंबर को पहले वनडे से होगी। ये मुकाबला सिडनी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां दोनों टीमों अभ्यास सत्र में खूब पसीना बहा रही है। ऐसे में टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खास प्लान का खुलासा किया है। बता दें वनडे सीरीज के दो मैच सिडनी और अंतिम मुकाबसा मनुका के मैदान पर खेला जाना है।

दरअसल, शास्त्री ने स्पोर्ट्स स्टार पर बातचीत करते हुए टीम को लेकर कहा, ‘हमारे पास फैब-5- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और नवदीप सैनी हैं। यादव के पास अनुभव है, सैनी युवा तेज गेंदबाज हैं, बुमराह तेज गेंदबाजी में बेस्ट हैं, शमी भी जबर्दस्त हैं और सिराज भी अहम साबित हो सकते हैं। आप स्कोरकार्ड पर रन बनाइये और फिर देखिए ये तेज गेंदबाज कैसे विरोधी टीम को परेशान करते हैं। ये ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हरा सकते हैं।’
भारत वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।