वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने दिया बड़ा बयान

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): ऑस्ट्रेलिया टीम के मौजूदा कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि पहले वनडे में टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाजी कम्र में शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल को मौका मिल सकता है। बता दें कि अगर मयंक को कल मैच में स्थान मिला तो अग्रवाल अपन वनडे करियर का पहला मैच खेलते हुए सभी को दिखाए देंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल सिडनी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

दरअसल, मैच से पहले बातचीत के दौरान अरोन फिंच ने कहा, ‘वह यकीनन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह उनमें से हैं जिनको हमारे खिलाफ पिछले समय में बहुत सफलता भी मिली है। रोहित की इंजरी दुर्भाग्यपूर्ण है। आप हमेशा अपने बेस्ट खिलाड़ियों को खिलाना चाहते हैं।’

फिंच ने आगे कहा, जो भी उनकी जगह लेगा, शायद मयंक, वह भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आप भले ही बहुत सारा अनुभव ना मिलें, लेकिन उसकी जगह आप एक क्वॉलिटी खिलाड़ी को लेकर आ रहे हैं।’ ‘सच बोलूं तो उनकी बहुत ज्यादा कमजोरियां है ही नहीं। हमको उनको आउट करने के लिए देखना होगा। उनकी बल्लेबाजी में बहुत कम कमियां नजर आती है और वह वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में से एक हैं।’

MUST READ