वनडे सीरीज में कोहली के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, सचिन को छोड़ सकते है पीछे…

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया के खिलाड़ी 27 नवंबर से अपने दौरे का आगाज करेंगे। जहां टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास इस वनडे सीरीज में टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी और उनसे आगे करने का सुनहरा मौका होगा।

दरअसल, इस दौरे पर टीम के कप्तन विराट कोहली के पास दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ने का शानदार मौका है। बता दें कि सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 9 शतक ठोकने का कारनामा किया था।

हालांकि सचिन ने ये कमाल 70 पारियों में किया था। तो वहीं विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ 8 शतक जमाए हैं जो कि उन्होंने सिर्फ 38 पारियों में जड़े है। वहीं अगर विराट पहले वनडे में शतक जड़ देते है तो वह सचिन के इस रिकार्ड की बराबरी और सीरीज में उनसे आगे भी निकल सकते है।

भारतीय वनडे टीम इस प्रकार है… विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्‍तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन।

MUST READ