वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देगी विराट सेना, आंकड़ो में देखे किसका पलड़ा है भारी
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही वनडे सीरीज की जंग शुरू होने वाली है। जहां इस दौरे का पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी पर खेला जाएगा। दूसरा मैच 29 नवंबर को सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में ही होगा और अंतिम यानी तीसरा मुकाबला 2 दिसंबर को मनुका में खेला जाएगा। तो चलिए आज हम भारत और आस्ट्रेलिया के वनडे के रिकार्ड पर एक नजर डाल लेते है।

दरअसल, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जब वनडे सीरीज शुरू होगी तब कांटे की टक्कर दोनों टीमों में देखने को मिलेगी। वही अगर ऑस्ट्रेलिया में भारत का हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाले तो अब तक दोनों के बीच कुल 96 मुकाबले खेले गए हैं, इन मैचों में से भारत ने 39 जीते हैं तो वहीं 51 हारे हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच हुए 6 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका।

वही भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक दोनों टीमों के बीच 140 मैचों के तहत आमना -सामना हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इन मैचों में से टीम इंडिया ने 52 जीते हैं तो वहीं 78 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 10 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला। वही अब देखना होगा कि विराट सेना इस बार कंगारूओं को हरा पाएगी या नहीं।

भारतीय वनडे टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन।