वनडे सीरीज गवाने के बाद टीम के उपकप्तान KL राहुल का बड़ा बयान आया सामने
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा सीजन में अबतक बेहद खराब रहा। जहां टीम इंडिया पहला वनडे 66 रनों से हारा। वही एक बार फिर दूसरा मुकाबला 51 रनों से हारा। ऐसे में टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने टीम के माहौल के ऊपर बड़ा बयान दिया है।

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘टीम का माहौल अभी भी पॉजिटिव है। एक टीम के रूप में आपको कई बार यह मानना होता है कि विरोधी टीम ने आपसे बेहतर क्रिकेट खेला है। उनके लिए यह घरेलू पिच है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने लंबे समय बाद 50 ओवर क्रिकेट खेला है, इसलिए लय में आने में समय लगेगा।’

राहुल ने आगे कहा, ‘यह दौरा अभी काफी लंबा है लेकिन हमने कई चीजें सही भी की हैं। हमें बस बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच पर बेहतर गेंदबाजी कैसे करनी है उस पर ध्यान देना होगा। हमने ज्यादा कुछ गलत नहीं किया है इसलिए सिर्फ टीम को अपने कौशल के मुताबिक उस पर अमल करना है और जल्द विकेट लेने पर ध्यान लगाना है।’