वनडे सीरीज के बीच माइकल क्लार्क ने टेस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में कंगारू टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, एक अखबार से बातचीत के दौरान माइकल क्लार्क ने टीम इंडिय को लेकर कहा, ”टेस्ट सीरीज़ शुरु होने से पहले भारतीय टीम को अपने खाते में कुछ जीत रखना बेहद ज़रूरी है. जीत इसलिए भी अहम हो जाती है कि सीमित ओवरों की सीरीज़ में प्रदर्शन का असर पाँच दिन तक चलने वाले टेस्ट मैच में साफ़ तौर पर पड़ेगा।

माइकल क्लार्क ने आगे कहा, एडिलेड टेस्ट के बाद विराट का दौरे की बीच से लौटना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा. इस सब के बाद अगर भारतीय टीम को ये आत्मविश्वास हासिल करना है कि विराट की गैर मौजूदगी में भी टीम बेहतर खेल कर जीत सकती है, तो उन्हें टी20 और वन-डे सीरीज़ में कुछ मैज जीतना बहुत बड़ी अहमियत रखता है।”

MUST READ