लाल ड्रेस में कोहराम मचाती नजर आईं चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा, इंटरनेट पर तस्वीर हुई वायरल
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा आए दिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। जहां वह अपने अकाउंट पर फैंस के साथ नई फोटो या तस्वीरें डालकर मनोरंजन करने के लिए लगी रहती है। ऐसे में धनश्री ने अपनी एक धांसू फोटो डाली है। जिसे फैंस भी कूब पसंद कर रहे हैा
दरअसल, धनश्री ने अपने इस्टा अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए लिखा- हर महिलाओं के लिए लाल रंग की एक शेड है अब मेरे नए वीडियो से एक और देखो नए वीडियो के लिए उत्साह स्तर क्या है?… बता दें कि चहल की मंगेतर धनश्री ने लाल ड्रेस में खूबसूरत नजर आ रही है। जिसके बाद फैंस ने उनकी इस तस्वीरे के ऊपर खूब कमेंट किए है।