रोहित शर्मा की चोट को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे नहीं पता…
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा की चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि हिटमैन इस समय भारत में है और वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए है।

पहले वनडे से पूर्व मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कोहली ने कहा, ”रोहित को चोट के प्रभाव के बारे में बताया गया था और उन्होंने इस बात को समझ लिया था कि वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग से पहले हमें यही जानकारी मिली थी। आईपीएल फाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद हम सभी को लगा कि वह हमारे साथ ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

कोहली ने आगे कहा, हमारे पास इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि रोहित हमारे साथ सीधे ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं गए। इसके बाद हमें मेल पर इकलौती जानकारी यह मिली कि वह एनसीए में हैं और वहां उनका आकलन किया जा रहा है और 11 दिसम्बर को उनकी फिर जांच की जाएगी। इसके बाद हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है और ऐसी स्थिति को कतई आदर्श नहीं कहा जा सकता।’