रोहित की वापसी पर लक्ष्मण की बड़ी भविष्यवाणी, बताया तीसरे टेस्ट में कितने रन ठोकेंगे ‘हिटमैन’

7 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है, ऐसे में सबका ध्यान इस मैच में भारत की तरफ से वापसी कर रहे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के ऊपर होगी जिन्होंने फिट ना होने के चलते पहले 2 टेस्ट मुकाबले नहीं खेले थे। रोहित की वापसी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा की जैसे ही वह तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो उनके बल्ले से शानदार शतक निकल सकता है।

लक्ष्मण ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा की पिछले 2 साल से उनका टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन जबरदस्त रहा है और अब भी उन्हें वापसी करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी, लक्ष्मण ने आगे कहा – रोहित को अगर मयंक की जगह पर ओपनिंग करने का मौका मिलता है तो ये टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि रोहित के पास नई गेंद के साथ खेलने का काफी अनुभव है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला हमेशा रन बनाता है जिसके चलते उनकी वापसी से विरोधी टीम के ऊपर अलग दवाब भी जरूर नजर आ सकता है।

आपका बता दें की आईपीएल में चोटिल होने के कारण रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था जिसके बाद वो लगातार NCA में अपनी फिटनेस के ऊपर काम करते रहे और बाद में उन्होंने अपना फाइनल फिटनेस टेस्ट पास करके ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरी थी। फिलहाल रोहित टीम के साथ सिडनी पहुंच चुके है और उन्होंने अपना अभ्यास भी शुरू कर दिया है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई और उन्होंने दूसरे टेस्ट में टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब रोहित को भी अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए रहाणे का साथ देने के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है जिसका फायदा भी टीम को मिल सकता है।

बता दें की भारत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी यह बोल चुके है की तीसरे मैच में टीम को हिटमैन से ओपनिंग करवानी चाहिए क्योंकि पहले 2 टेस्ट मैचों में मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और उनके साथ ही पहले टेस्ट में पृथ्वी शॉ भी कोई कमाल नहीं कर पाए जिसके बाद शुबमन गिल को दूसरे टेस्ट में ओपनिंग का मौका मिला और उन्होंने रन बनाकर अपनी जगह पक्की कर ली, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है की जब सिडनी टेस्ट शुरू होगा तो शुबमन के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग पर दिखाई दे सकते हैं। क्रिकेट फैंस को भी उम्मीद होगी की वापसी करते ही रोहित के बल्ले से शानदार पारी निकले जिसके बारे में लक्ष्मण ने भी अपना बयान दिया है।

MUST READ