रिपोर्ट्स में खुलासा: IPL में नौवीं टीम लाने की तैयारी में BCCI, जल्द हो सकता ऐलान
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): ट्रेंट बोल्ट और फिर कप्तान रोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत आईपीएल सीजन 13 के फाइनल में कल मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी।

जिसके बाद मुंबई इंडियंनस ने 5वीं बार खिताब अपने नाम किया और आईपीएल में एक बार फिर से इतिहास रच दिया। ऐसे में रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि बीसीसीआई अगले साल होंने वाले आईपीएल सीजन 14 में नौवीं टीम को लीग में शामिल करने का विचार बना रहा है।

दरअसल, एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड आईपीएल में 9वीं टीम को ला सकता है। जो अगले साल की शुरुआत में एक मेगा नीलामी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही अगले सीजन का भारत में आयोजन किए जाने की संभावना भी हैं, क्योकि बीसीसीआई के पास आखिरी विकल्प तो दुबई है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से इस साल आईपीएल को यूएई में करवाया गया था। जिसके बाद ये टूर्नामेंट शानदार रहा।