रिद्धिमान साहा का बड़ा बयान, बोले – मुझे नहीं रिषभ पंत को दो टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले महीने की 18 से 22 तारीख के बीच इंग्लैंड के सॉउथम्पटन में खेला जाना है जिससे पहले दोनों टीमों के कप्तानों के सामने एक बड़ी चुनौती बनी हुई है कि किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरा जाए। वहीं बात टीम की करें तो विराट कोहली की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन लगातार जबरदस्त रहा है और टीम भी फाइनल मैच खेलने की तैयारी में है। वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने साथी खिलाड़ी रिषभ पंत को लेकर बड़ा बयाना देते हुए कहा हैं कि उनका प्रदर्शन पिछले एक साल से टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहा है इसलिए टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उन्हें ही टीम में मौका मिलना चाहिए।

रिद्धिमान साहा ने पंत के बारे में बयान देते हुए कहा – ऑस्ट्रेलिया दौरे में बल्ले के साथ तो उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा ही उसके साथ ही उनकी विकेटकीपिंग में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने अपनी फिटनेस के ऊपर भी काफी काम किया है जिसका नतीजा भी सबको देखने को मिला। पंत जबरदस्त बल्लेबाज है और वह अपने दम पर टीम को मैच जीताने की हिम्मत रखते हैं। मैंने कभी भी अपना नहीं सोचा, जो बल्लेबाज फॉर्म में है उसे ही आगे आने का मौका मिलना चाहिए इसलिए मैं सोचता हूं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रिषभ पंत को ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तोर पर टीम में रखना चाहिए। वहीं जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका फायदा लेने की कोशिश करूंगा।

बात अगर रिषभ पंत के प्रदर्शन की करें तो इस साल टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पहले तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर अपने बल्ले का कमाल दिखाया और अपने दम पर टीम को टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता दिलाई और उसके बाद जब घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली गई तो उसमें भी ऋषभ पंत के बल्ले का कमाल देखने को मिला। अब विराट कोहली और क्रिकेट फैंस को यही उम्मीद होगी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी पंत का बल्ला अपना रंग दिखाए और नतीजा भारत के पक्ष में आए। देखने वाली बात होगी जब मुकाबला शुरू होगा तो उसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी क्या रंग दिखाते हैं और किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं।

2 साल पहले रिषभ पंत की बल्लेबाजी और उनकी विकेटकीपिंग की हर कोई आलोचना करता था लेकिन उसके बाद पंत ने अपनी मेहनत और लगन के साथ ऐसा खेल दिखाया की सबको मुंहतोड़ जवाब दे दिया। आज हर कोई पंत के गुण गाता है और आईपीएल में भी उनको दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बना दिया गया जिसमें उन्होंने टीम की कमान संभालते हुए जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था। अब देखना होगा टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पंत टीम इंडिया के लिए कितनी बड़ी पारी खेलेंगे।

MUST READ