राहुल ने मोदी सरकार को ‘ऐप निर्भर’ बताया, बोले- जिनके पास इंटरनेट नहीं, उन्हें भी हो रहा कोरोना
कोरोना इस समय भारत में कहर बरपा रहा है, जबकि विपक्ष भी सरकार को निशाना बना रहा है। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला किया। राहुल गांधी केंद्र सरकार की कोरोना टीकाकरण नीति पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं।
दरअसल, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ऐप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश: दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटर्नेट सुविधा नहीं है- यानि देश की आधी से ज़्यादा आबादी! नहीं बचाएँगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे ऐप बल्कि वैक्सीन के दो जैब।
गौरतलब है कि कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण 1 मई से शुरू किया गया है। इसके तहत 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। वही इसके लिए जो लोग टीका लगवाना चाहते हैं, उन्हें कोविन वेबसाइट या अरोगिया सेतु ऐप से वैक्सीन बुक करनी होगी। 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों के लिए ऑफ़लाइन टीकाकरण का कोई प्रावधान नहीं है, अर्थात केंद्र में प्रत्यक्ष टीकाकरण।