रविचंद्रन अश्विन का छलका दर्द, बोले – फाइनल के बाद कीवी टीम का जश्न देखकर दिल दुखी हुआ था
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को कीवी टीम के हाथों बड़ी हार नसीब हुई और उसके बाद विराट कोहली की कप्तानी और टीम के खराब लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी के बीच अब टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब हमें फाइनल में हार मिली तो उसके बाद कीवी टीम ने मैदान के अंदर भी जश्न मनाया और बाद में ड्रेसिंग रूम में भी यह जश्न मनाते रहे जिसे देखकर मेरा दिल काफी दुखी हुआ था क्योंकि हम हारना चाहते थे और मैं उनका जश्न देखकर उदास हो रहा था। अश्विन का मानना है कि फाइनल के बाद जश्न मनाना जरूरी भी है लेकिन कई बार हारने के बाद दूसरी टीम को देखकर दिल उदास भी हो जाता है।
फाइनल में मिली हर पर रविचंद्रन अश्विन ने कहा – विदेशी खिलाड़ियों के जश्न मनाने का तरीका काफी अलग होता है। कीवी टीम उस दिन रात के 12 बजे तक अपने ड्रेसिंग रूम में ख़ुशी से झूम रही थी और उनको ड्रिंक करके जश्न मनाने में ज्यादा मज़ा आता है लेकिन एक तरह हम काफी उदास बैठे थे क्योंकि टीम ने 2 साल म्हणत करके फाइनल में जगह बनाई थी और उसके बाद हमें हार नसीब हुई। वहीं अश्विन ने यह भी कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है और हमें अपने आप को खुद संभालना पड़ता है लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ हम शानदार वापसी जरूर करेंगे लेकिन टीम को अपनी गलतियों पर काम करने की जरूरत है।
आपको बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और कीवी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ताम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया था। अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से होगी और अब भारत के कप्तान विराट कोहली भी टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि फाइनल हारने के बाद भारत इंग्लैंड को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराने में सफलता हासिल कर पाएगी या नहीं।