युजवेंद्र चहल का छलका दर्द, बोले – इस खिलाड़ी की वजह से टूटी मेरी और कुलदीप की जोड़ी !
मौजूदा समय में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर हो चुके है। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम टीम के चाइनामैन कहे जाने वाले कुलदीप यादव का है जिन्हें भारत की वनडे और टी-20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पिछले 2 साल में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी लगतार कमाल दिखाती नजर आ रही थी लेकिन मौजूदा समय में देखें तो चहल तो टीम का हिस्सा बनते हैं लेकिन उनके जोड़ीदार कुलदीप का प्रदर्शन देखते हुए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया जिसके बाद अब चहल का दर्द छलका है और उन्होंने कुलदीप के बाहर होने की बड़ी वजह बताई है। कहीं ना कहीं चहल के बयान से लगता है कि वह मैदान के अंदर कुलदीप को मिस करते हैं।
युजवेंद्र चहल ने अपने बयान में कहा – मैं और कुलदीप हमेशा कोशिश करते थे कि अपने प्रदर्शन से टीम को जीत के करीब लेकर जाया जाए लेकिन बीच में ऐसा समय आया जब कुलदीप को विकेट नहीं मिल पाते थे और उस समय हार्दिक पांडया भी अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेते थे जिसके बाद सबको ऐसा लगा कि कुलदीप की कमी पूरी की जा सकती है। फिर रविंद्र जडेजा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में वापसी की और उनकी गेंदबाजी भी कमाल की रही जिसके बाद कुलदीप को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मेरा मानना है कि अगर जडेजा तेज गेंदबाज होते तो शायद मेरी और कुलदीप की जोड़ी न टूटती।
चहल ने आगे कहा – कुलदीप मेहनती खिलाड़ी है और मैंने उन्हें हमेशा समझाया है कि हिम्मत बनाए रखना और अच्छे दिन आते ही उनको टीम में जगह जरूर मिलेगी। वहीं अगर आईपीएल की बात भी करे तो कोलकाता की टीम की तरफ से भी कुलदीप यादव को पिछले 2 सालों में कुछ खास मौके नहीं मिल पाए हैं और इसका जिक्र कुलदीप ने खुद करते हुए कहा था कि मैं इतना भी बुरा प्रदर्शन नहीं कर रहा कि मुझे इस तरह टीम से बाहर रखा जाए और मुझे खुद समझ नहीं आ रही कि मैंने क्या गलत कर दिया है। हालांकि सोशल मीडिया पर लगातार कुलदीप के फैंस की निराशा भी देखने को मिलती है क्योंकि 2 साल उन्होंने भारत के लिए काफी सारे विकेट निकाले लेकिन अब जगह बनाने के लिए भी जूझना पड़ रहा है।
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी टीम का जो चयन हुआ उसमे कुलदीप को जगह नहीं दी गई और उनके साथ ही हार्दिक पांडया, भुवनेश्वर कुमार और पृथ्वी शॉ को भी बाहर रखा गया। अब उम्मीद तो यही है कि जब आईपीएल के बचे हुए मैच होंगे तो उसमें इस गेंदबाज को मौका मिले और खुद को साबित करके टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना नंबर पक्का करे।