मैदान में सुपरमैन बने दिनेश कार्तिक, स्टोक्स का पकड़ा शानदार कैच, Video Viral

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): इयोन मार्गन की विस्फोटक बल्लेबाजी और पॅट कमिंस की शानदार गेंदबाजी के चलते रविवार को यहां आईपीएल 2020 मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 60 रनों से हराकर करारी शिकस्त दी।

जिसके बाद केकेआर ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलाग लगाई और नंबर 4 पर पहुंच गई। ऐसे में कोलकाता के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने मैच में एक शानदार कैच पकड़ा। इस कैच की हर जगह तारीफ हो रही है।

दरअसल, हुआ यूं कि मैच में स्टोक्स अभी लय में आ ही रहे थे कि पैट कमिंस  ने अपने दूसरे ओवर  की पहली ही गेंद पर बेन स्टोक्स के बैट का बाहरी किनारा लेते हुए दिनेश कार्तिक से दूर पीछे सीमा रेखा की जा रही थी।

लेकिन कार्तिक ने गेंद पर नजरें जमाई रखीं और हवा में छलांग   लगाकर हैरतअंगेज़ कैच पकड़ा। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।जहां केकेआर टीम के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक की भी जमकर तारीफ हो रही है।

आपको बता दें कि राजस्थान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। जहांकोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 191 रन बनाए। जिसमें कप्तान इयोन मार्गन ने 35 गेंदो में 68 रन की धमाकेदार पारी खेली। जिसके जवाब में रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर्स में सिर्फ 131-9 रन बनाए। 

MUST READ