मैच हारने के बाद गुस्से में दिखे कप्तान डेविड वॉर्नर, खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): दिल्ली के शिखर धवन और कागिसो रबाडा की करिश्माई गेंदबाजी के चलते रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2020 के मैच में दिल्ली ने क्वॉलिफायर-2 में सनराइर्ज हैदराबाद को 17 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्न ने बताया कि कहां हुई टीम से बड़ी चुक।

दरअसल, मैच के बाद वार्नर ने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण, बात यह रही की दोनों पारियों में हमें शुरुआत का अच्छा मौका नहीं मिला। मुंबई के पास एक बेहतरीन टीम है, दिल्ली भी है और आरसीबी भी है, लेकिन मुझे गर्व है कि हमने भी प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया।

वार्नर ने आगे कहा, नटराजन इस आईपीएल में हमारी एक खोज रहे है। राशिद हमेशा की तरह इस बार भी हमारे लिए अद्भुत रहे हैं, और नंबर-3 पर मनीष पांडे ने भी अच्छा खेला। चौतरफा नजरिए से, यह सीजन हमारे लिए बहुत अच्छा रहा है। मैं अपने सभी समर्थकों को घर पर धन्यवाद देना चाहता हूं।”

MUST READ