मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया- हार्दिक पांड्या आज खेलेंगे या नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): आईपीएस सीजन 13 का आज फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। जहां दोनों टीमों ने तैयारियों में लग हुई है। ये मैच दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में मैच से पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है।

रोहित ने मैच पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने गेंदबाजी करने का पूरा फैसला हार्दिक पर ही छोड़ दिया है। वैसे वह गेंदबाजी को लेकर सहज नहीं हैं लेकिन अगर उन्हें लगता है कि वह कर सकते हैं तो जरूर करेंगे लेकिन जहां तक मुझे पता है कि पैर में कुछ तकलीफ है और इसी कारण वह गेंदबाजी की ओर नहीं जाएंगे।”

रोहित ने आगे, हार्दिक को हो रही परेशानी पर रोहित ने कहा, “उनको इस वक्त कुछ परेशानी है। अगर वह गेंदबाजी करते तो काफी अच्छा होता। इस सीजन के दौरान हमने उनको वो सहज माहौल देने की कोशिश की है जिससे वह अपने शरीर का ज्यादा ध्यान रख सके और उन्होंने अब तक काफी अच्छा किया है।”
गौरतलब है कि फाइनल में मुंबई की टीम का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा शानदार है और वह 4 बार खिताब नाम करने में कामयाब रही है। साल 2010 में मुंबई इंडियंस की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी और तब उसे हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद मुंबई 2013, 2015, 2017 और 2019 में टीम ने खिताब अपने नाम किया और सबको हैरान भी किया।