मैच में कोहली से भिडंत को लेकर पहली बार बोले सूर्यकुमार, दिया ऐसा बयान, चौंक जाएंगे आप

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का बल्ला सीजन 13 में खूब बोला। जहां उन्होंने 480 रन ठोक डाले थे। ऐसे में अब सूर्यकुमार ने कोहली से झड़प को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, एक यूटूब चैनल पर बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैच के बाद, सबकुछ एकदम नॉर्मल था, क्योंकि वह मेरी तरफ आए और उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा खेले तुम, शानदार पारी और इसी तरह की और बातें। वह बिल्कुल नॉर्मल था दूसरे दिन की तरह जैसे आप दोस्तों से मिलते हैं और प्रैक्टिस करते हैं। जिन 60-65 मिनट मैं बल्लेबाजी कर रहा था, उस समय मेरे ऊपर काफी प्रेशर था, लेकिन मैंने अपनी उस पारी को काफी एंजॉय किया।’

बता दें कि आईपीएल सीजन 13 एक बार फिर से मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने नाम किया और 5 बार खिताब जीतने वाली मुंबई ने खास रिकार्ड बनाया। इस जीत में मिडिल आर्डर के बल्लेबाज सुर्यकुमार ने सीजन 13 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 145.01 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 हाफसेंचुरी भी लगाई।

MUST READ