माइकल वॉन ने आलोचनाओं की सारी हदे की पार, टीम इंडिया पर उठाए ये सवाल
स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन का मानना है कि टीम इंडिया मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीनों फॉर्मेट में बुरी तरह हारकर घर वापस जाएगी। बता दें कि कल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचो सीरीज का पहला मुकाबला भारत हार गया। जहां आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रनों का लक्ष्य सामने रखा। जवाब में भारतयी टीम केवल 308 रन ही बना सकी। इसी के साथ कंगारू टीम ने 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली।
दरअसल, माइकल वाॅन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इस दौरे पर भारत को सभी फॉर्मेट में बुरी तरह हरायेगा।” उन्होंने लिखा “भारतीय वनडे टीम मुझे पुरानी रणनीति वाली लगती है। सिर्फ पांच गेंदबाजी विकल्प और बल्लेबाजी भी इतनी गहरी नहीं।” माइकल वॉन ने लिखा “भारत का ओवर रेट काफी खराब। हाव भाव रक्षात्मक। फील्डिंग भी चौंकाने वाली। गेंदबाजी सामान्य। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शानदार रहे।”