महिला T20 चैलेंज टूर्नामेंट में हरमनप्रीत, स्मृति और मिताली में होगी टक्कर
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): आज से दुबई में महिला टी20 चैलेंज का आगाज होने जा रहा है। आज वनडे टीम की कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की टीमों के बीच शारजाह में पहला मुकाबला खेला जाएगा।

जहां दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट में 3 टीमें सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स शामिल हैं। आईपीएल सीजन 13 की तरह इन टीमों में भी भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी महिला प्लेयर्स भी होगी।
महिला टी20 चैलेंज का ये है पूरा शेड्यूल

आईपीएल प्लेऑफ के साथ महिला टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 4 मैच होंगे जो 4, 5, 7 और 9 नवम्बर को खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में तीन टीमें सुपरनोवास, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स हिस्सा ले रही हैं।
4 नवम्बर को सुपरनोवास और वेलोसिटी, 5 नवम्बर को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स तथा 7 नवम्बर को सुपरनोवास और ट्रेलब्लेजर्स का मुकाबला होगा। फाइनल 9 नवम्बर को होगा।
सभी टीमें इस प्रकार है…….
सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (उप कप्तान), चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका और मुस्कान मलिक।
वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूíत (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यदर्शनी, मनाली दक्षिणिनी, लेघ कास्पेरेक, डेनियल व्याट, सुन लूस, जहांआरा आलम और एम अनघा।
ट्रेलब्लेज़र्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप कप्तान), पूनम राउत, रिचा घोष, डी हेमलता, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर,सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथकन चंथाम, डिंड्रा डॉटिन और काशवी गौतम।