महंगे तेल पर राहुल गांधी का हमला, कहा- महंगाई बढ़ती जा रही है, अच्छे दिन…

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. आधे से ज्यादा देशों में पेट्रोल की कीमतें 100 का आंकड़ा पार कर चुकी हैं तो कुछ जगहों पर डीजल सैकड़ों के पार पहुंच चुका है। बता दें पूरे देश में पेट्रोल के दामों ने आसमान छू लिया। जिसका सीधा असर आम आदमी के जेब में पड़ रहा है।

दरअसल, देश में पेट्रौल और डीजल शतक लगा चुके है। वही राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘महँगाई का विकास जारी, अच्छे दिन’ देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी!.।’

गौरतलब है कि गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, वहीं डीजल 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 90 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई थी। डीजल की कीमत में 16 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है 85 पैसे प्रति लीटर और डीजल 15 रुपये से 75 पैसे प्रति लीटर।।

MUST READ