भावुक होकर बोले श्रीसंत, IPL ने मुझे बाहर फेंका, अब ऐसे करूंगा मैदान पर धमाकेदार वापसी

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत की मैदान पर वापसी लगभग तय है, BCCI द्वारा आयोजन होने वाले सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए श्रीसंत का नाम केरल क्रिकेट टीम में आ चूका है और ये खिलाड़ी मैदान पर बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए बेहद उत्साहित है। वहीं अब इस गेंदबाज ने भावुक होकर अपने बयान में कहा – आईपीएल से मुझे बाहर फेंक दिया गया था पर मुझे यकीन है की इसी प्लेटफार्म पर मेरी वापसी जरूर होगी और मैं घरेलू क्रिकेट में अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने की पूरी कोशिश करूंगा।

आपको बता दें की आईपीएल 2013 के दौरान श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग के मामले में फंस गए थे जिसके बाद उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था पर इस खिलाड़ी ने हिम्मत नहीं हारी और हमेशा क्रिकेट में वापसी करने के बारे में सोचा जिसके बाद अब उनकी जल्द ही मैदान पर वापसी देखने को भी मिलेगी। हालांकि इसी साल BCCI ने 7 साल बाद उनके प्रतिबंध को हटा दिया और उन्हें क्रिकेट खेलने की अनुमति भी दे दी। 2007 टी 20 वर्ल्ड कप जीतने में भी इस गेंदबाज ने टीम इंडिया की तरफ से अहम भूमिका निभाई थी, उसके बाद जब भारत 28 साल बाद 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बना तो उसमें भी श्रीसंत टीम का हिस्सा रहे थे।

श्रीसंत की वापसी पर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी ख़ुशी जताते हुए कहा था की मैं उनकी तेज गेंदबाजी देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं और आशा करता हूं की जल्द ही वे शानदार वापसी करे। श्रीसंत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर बार उनका कहना यही होता है की – वे फिर से भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलना चाहते है और उनको यकीन है की 2023 वर्ल्ड कप में उन्हें जरूर मौका दिया जाएगा, हालांकि उम्र के लिहाज से देखा जाए तो टीम इंडिया के लिए खेलना अब इस खिलाड़ी का मुश्किल नजर आता है पर अगर किस्मत ने उनका साथ दिया तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

घरेलू टूर्नामेंट सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी इसी महीने में शुरू होगा और 31 जनवरी को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाना है जिसके लिए हर टीम ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है, ऐसे में सबकी निगाहें श्रीसंत की वापसी पर बनी रहेगी की वह किस तरीके से अपना खेल दिखाने में सफल हो पाते हैं। अगर इस टूर्नामेंट में इस गेंदबाज का प्रदर्शन जबरदस्त रहता है तो आने वाले आईपीएल में इनके नाम के ऊपर विचार किया जा सकता है जो उनके फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी हो सकती है।

MUST READ