भारत के लिए खतरे की घंटी, दूसरे टेस्ट में वापसी करेगा ऑस्ट्रेलिया का खतरनाक खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज टेस्ट सीरीज का आगाज हो चूका है। दोनों टीमें एडिलेड के क्रिकेट मैदान पर पहला डे-नाईट टेस्ट खेल रही हैं और भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीमों के लिए परेशानियां लगातार बढ़ रही थी, पहले भारत के कुछ चोटिल खिलाड़ी इस मुकाबले से बाहर हुए,वहीं ऑस्ट्रेलिया को कुछ खिलाड़ियों को आराम देना पड़ा। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है।

आपको बता दें की वनडे सीरीज में चोटिल होने के कारन डेविड वार्नर पहला टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए हैं जिसका नुकसान टीम को निश्चित तौर पर हो सकता है, वार्नर की जगह पर वेड को ओपनिंग करने का मौका मिला है लेकिन डेविड वार्नर ने बयान देते हुए कहा की वे अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है की अगले टेस्ट मैच में वो टीम के लिए जरूर खेलते दिखाई देंगे। वार्नर ने कहा मुझे दुख है की मैं टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेल पाया।

वार्नर ने आगे कहा – मैं निराश हूं की पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाया पर जो भी खिलाड़ी टीम में चुने गए है,वे इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगे। वार्नर ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा – मैं अपनी फिटनेस को काफी समय दे रहा हूं और हर दिन 14 किलोमीटर रनिंग कर रहा हूं लेकिन मेरी कोशिश यही है की मैं 20 से 25 किलोमीटर दौड़ लगा सकूं और अगर मैं मैदान पर सही तरीके से रनिंग करता रहा और फिट हुआ तो जरूर अपनी टीम के लिए अगले टेस्ट मैच में वापसी करूंगा।

ऐसे में अगर डेविड वार्नर की टीम में वापसी होती है तो यह भारत के लिए बड़ा खतरा हो सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को बतौर ओपनर उनका शानदार बल्लेबाज मिल जाएगा जो टीम को अच्छी शुरुआत दे सकता है और टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए चुनौती बन सकता है। वार्नर की वापसी के साथ ही भारत को भी उनके लिए खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरना पड़ेगा।

MUST READ