भारत के पूर्व खिलाड़ी ने किया सबको हैरान, बोले – टीम इंडिया नहीं यह टीम जीतेगी T20 वर्ल्ड कप 2021
मौजूदा समय में सभी टीमों का ध्यान आने वाले T20 वर्ल्ड कप 2021 पर है और सभी टीमें अब इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी में लग जाएंगी। भारत में कोरोना के चलते इस टूर्नामेंट को रद्द करके UAE में शिफ्ट कर दिया गया है जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर को होगी और 14 नवंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा। इसी के बीच भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने हैरान करने वाला बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस बार भी वेस्टइंडीज की टीम ही वर्ल्ड कप जीत सकती है और दूसरी दावेदार टीम इंडिया हो सकती है।
सबा करीम का मानना है कि वेस्टइंडीज पहले भी दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है और इस बार भी वह चैंपियन बन सकते हैं क्योंकि उनके पास खतरनाक खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं जिसमें क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे नाम शामिल है। सबा करीम ने कहा – विंडीज टीम क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट पर सबसे खतरनाक मानी जाती है इसलिए अगर मुझे पूछा जाए कि इस बार कौन विजेता बनेगा तो मैं विंडीज टीम को सबसे ऊपर रखुगा और दूसरे नंबर पर भारतीय टीम को रखूंगा। यह दोनों टीमें UAE में होने वाले वर्ल्ड कप पर अपना कब्ज़ा जमा सकती है।
वहीं भारत के इस पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया को लेकर भी कहा – भारत पिछले काफी सालों से शानदार क्रिकेट खेल रहा है लेकिन भारत में वर्ल्ड कप रद्द होने से टीम को थोड़ा नुक्सान जरूर हो सकता है। मुझे लगता है कि टीम के पास ऐसे खतरनाक बल्लेबाज मौजूद है जो भारत को जीत दिला सकते हैं लेकिन उन्हें अभी से वर्ल्ड कप की तैयारी में लग जाना चाहिए और श्रीलंका में जाने वाली टीम को भी जबरदस्त खेल दिखाना होगा। इसके बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा और वहां भी टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को अपने आप को साबित करना होगा।