भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और T20 टीम का किया ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आज भारत के खिलाफ अपनी 18 सदस्यों की वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को टीम में मौका दिया गया है। बता दें कि इस टीम की अगुवाई एक बार फिर से एरोन फिंच के हाथों में होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी BCCI ने सोमवार ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे, टेस्ट और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। जिसकी जानकारी बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पर दी थी। इस टीम में मौजूदा आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियोें को मौका दिया गया।

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (उप-कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन , ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है…  

वनडे: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश  राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शादुर्ल ठाकुर। 

T-20: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती।

सीरीज का पूरा शेड्यूल इस तरह है 

वनडे सीरीज
पहला वनडे- 27 नवंबर, सिडनी
दूसरा वनडे- 29 नवंबर, सिडनी
तीसरा वनडे- 1 दिसंबर, मानुका ओवल

T-20 सीरीज
पहला मैच- 4 दिसंबर, मानुका ओवल
दूसरा मैच- 6 दिसंबर, सिडनी
तीसरा मैच- 8 दिसंबर, सिडनी



MUST READ