भारत की हार पर भड़के संजय मांजरेकर, बोले – फाइनल में इस खिलाड़ी को टीम में रखना पड़ा महंगा

टेस्ट चैंपियनशिप में कीवी टीम के हाथों हार मिलने के बाद टीम इंडिया के प्रदर्शन पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अब भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी फाइनल खेलने वाली टीम के चयन पर बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने रविंद्र जडेजा के ऊपर निशाना साधते हुए खा है कि उन्हें टीम में जगह देना गलत साबित हुआ है क्योंकि जडेजा की जगह पर एक बल्लेबाज भी टीम में रखा जा सकता था। संजय मांजरेकर का मानना है कि रविंद्र जडेजा को सिर्फ उनकी बल्लेबाज़ी के लिए अगर टीम में रखा गया था तो यह गलत फैसला था क्योंकि पिच के ऊपर स्पिन गेंदबाजों के लिए कुछ मदद भी नहीं थी फिर भी उनको टीम में मौका दिया गया।

संजय मांजरेकर ने फाइनल से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन भी चुनी थी जिसमें उन्होंने जडेजा को मौका नहीं दिया था और उनकी जगह पर हनुमा विहारी को मौका दिया था। ऐसे में संजय मांजरेकर ने कहा – अगर जडेजा को निकालकर विराट कोहली हनुमा विहारी जैसे बल्लेबाज को टीम में रखते तो शायद वह बल्लेबाजी से टीम को फायदा डी सकते थे और भारत के टारगेट को भी बड़ा बना सकते थे। हालांकि टॉस भी एक दिन देरी से हुआ और भारत के पास टीम में बदलाव करने का भी मौका था लेकिन टीम रविंद्र जडेजा के साथ ही मैदान पर उतरी जो गलत साबित हुआ। जब आपको पता होता है कि पिच के ऊपर दो स्पिनर लेकर जाने की जरूरत नहीं थी तो आपको एक बल्लेबाज चाहिए था क्योंकि जडेजा से आप बड़ी पारी की उम्मीद नहीं रख सकते।

आपको बता दें की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया और टेस्ट के चैंपियन बने। दूसरी पारी में भी भारत की बल्लेबाजी काफी खराब रही और कीवी टीम को जीतने के लिए सिर्फ 139 रन बनाने थे जिसका पीछा करते हुए विलियम्सन और टेलर ने टीम को जीत दिला दी। फाइनल हारने के बाद टीम का प्रदर्शन विराट कोहली की चिंता लगातार बढ़ा रहा है। फाइनल के बाद अब भारत को अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है जिसके लिए टीम में कुछ बदलाव भी किए हैं। अब देखना होगा इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली किस रणनीति और टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे।

MUST READ