भारत का श्रीलंका दौरा इस खिलाड़ी के लिए साबित हो सकता है महत्वपूर्ण जानिए कौन है वह खिलाड़ी
भारतीय टीम को 13 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करना है भारत की टीम शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका पहुंच चुकी है भारत का श्रीलंका का दौरा युवा खिलाड़ियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है इस सीरीज को वर्ल्ड T20 की तैयारियों के रूप में भी देखा जा रहा है लिहाजा इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों की भरमार मौजूद है ऐसे में युवा खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करके T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे ऐसे में भारत का श्रीलंका दौरा एक खिलाड़ी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है और वह खिलाड़ी है कुलदीप यादव
कुलदीप यादव के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है श्रीलंका का दौरा
भारतीय टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं 2019 वर्ल्ड कप में यूज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी टूटी थी जिसके बाद कुलदीप यादव और यूज़वेंद्र चहल बेहद ही कम बार एक साथ खेलते हुए दिखाई दिए हैं T20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में होना है ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन भी स्पिनर को लेकर असमंजस में नजर आ रहा है युजवेंद्र चहल की अगर हालिया फॉर्म देखी जाए तो पिछले कुछ समय में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है जिसको देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन भी स्पिनरों को टीम में खिलाकर प्रदर्शन देख रही है राहुल चहर वॉशिंगटन सुंदर इन खिलाड़ियों पर भी भारतीय टीम की नजर है लेकिन कुलदीप यादव के लिए श्रीलंका दौरा उनकी खोई हुई लय को वापस करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है कुलदीप यादव भी लगातार कम मौके मिलने की वजह से उनका आत्मविश्वास कम होता जा रहा है लेकिन आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका दौरे में अच्छा प्रदर्शन करके कुलदीप यादव एक बार फिर भारतीय टीम में वापस लौट सकते हैं इस लिहाज से यह दौरा उनके लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है
कैसा है टी-20 मुकाबलों में भारत के लिए अब तक कुलदीप यादव का प्रदर्शन
आंकड़ों की बात की जाए तो टी-20 मुकाबलो में अबतक कुलदीप यादव भारत के लिए 21 टी 20 मुकाबले खेल चुके हैं और उन्होंने 21 टी 20 मुकाबलों में 39 विकेट अपने नाम किये हैं जिसमे 24 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ऐसे में एक बार फिर यदि कुलदीप यादव श्रीलंका दौरे में कामयाब होते हैं तो भारतीय टीम प्रबंधन कुलदीप यादव को T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में चुन सकते हैं इसलिए यह दौरा उनके लिए संजीवनी साबित हो सकता है
यूएई में क्यों घातक साबित हो सकते हैं कुलदीप यादव
यूएई में कुलदीप यादव भारतीय टीम के लिए एक अहम रोल निभा सकते हैं T20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में होना है ऐसे में स्लो पिच होने के कारण कुलदीप यादव वहां पर अपनी गेंदों से कहर बरपा सकते हैं जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा पिच स्लो होते जाएगा और कुलदीप यादव विरोधी टीमों के लिए घातक साबित होते जाएंगे