भारत का पूर्व बल्लेबाज बोला – WTC के फाइनल में भारत नहीं न्‍यूजीलैंड ही होगा जीत का दावेदार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं टीमों की टेंशन भी बढ़ चुकी है। यह फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड में खेला जाना है जिसके लिए टीम इंडिया 2 जून को रवाना हो जायेगी जबकि कीवी टीम पहले ही वहां पहुंच चुकी है। अब इस फाइनल को लेकर हर दिन कोई ना कोई भविष्यवाणी देखने को मिलती है और अब भारत के पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने इसको लेकर अपना बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कीवी टीम को जीत का हकदार बताया है। दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि विलियम्सन की कप्तानी में भारत के लिए कीवी टीम को हराना आसान काम नहीं होगा और इसके लिए पूरी तैयारी करनी होगी।

दिलीप वेंगसरकर ने कहा – न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले इंग्लैंड के साथ 2 टेस्ट मुकाबले खेलने वाली है जिसका फायदा उनको भारत के खिलाफ फाइनल में जरूर मिलेगा। क्योंकि फाइनल से पहले जब आप वहां की स्थिति को समझ जाते हैं तो फिर आपका पलड़ा ही भारी माना जाता है जब्कि भारतीय टीम को सिर्फ अभ्यास करने का मौका ही मिलेगा और उसके बाद सीधा फाइनल मुकबंला खेलना है। ऐसे में कीवी टीम को जीत का असली दावेदार बताने वाले दिलीप वेंगसरकर ने कहा – टीम इंडिया कहीं भी जाकर मैच जीतने की क्षमता रखती है लेकिन कीवी टीम को हलके में नहीं लेना होगा और कोहली को भी इस बात का खास ध्यान रखना होगा।

आपको बता दें कि 2 जून को ही टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना होगा और उसी दिन ही इंग्लैंड को कीवी टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलना है लेकिन कीवी टीम के पास इन मैचों में अपनी गलतियां सुधारने का भी पूरा मौका रहेगा और भारतीय टीम की नजर इन टेस्ट मैचों पर रहेगी कि कीवी टीम कहां पर गलतियां कर रही है। दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले कीवी टीम के इंग्लैंड के साथ मुकाबले नहीं होने चाहिए थे और यह भी बताया की पहले ऐसा होता था की जब आप विदेशों में जाकर सीरीज खेलते हैं तो पहले आपको कुछ काउंटी मैच खेलने का समय मिलता है लेकिन अब ऐसा नहीं होता जिससे टीमों को वहां की स्थिति को परखने में समय लग जाता है जो बाद में नुकसान भी देती हैं।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने फाइनल का सफर तय करने में कई बड़े मुकाबले जीते हैं और अब इस फाइनल के लिए भी तैयारी जारी है। न्यूज़ीलैंड का पलड़ा इसलिए भी भारी रहेगा क्योंकि जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था तो वहां एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई थी जिसके चलते अब कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहेगी। आपको बता दें की फाइनल खेलने के बाद भारत ने इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

MUST READ