भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कौन मारेगा बाजी, सचिन ने यूं दिया जवाब, जानें अभी

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारतयी टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत हासिल करने के लिए खास प्लान बनाना होगा। बता दें कि भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत 27 नवंबर को पहले वनडे से होगी। ये मुकाबला सिडनी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां दोनों टीमों अभ्यास सत्र में खूब पसीना बहा रही है।

दरअसल, एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं चेतेश्वर पुजारा का नाम विराट के साथ रखूंगा। ये दोनों खिलाड़ी सबसे अधिक समय तक साथ खेले हैं। अजिंक्य रहाणे भी है लेकिन प्लेइंग इलेवन में उसे लगातार उतने मौके नहीं मिले जितने पुजारा और विराट को मिले।’

तेंदुलकर ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि मयंक का खेलना तय है क्योंकि वह बड़ी पारियां खेल रहा है और अगर रोहित फिट और उपलब्ध होता है तो उसे उतरना चाहिए।’ तेंदुलकर ने कहा, ‘अन्य खिलाड़ियों (पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल) के बीच, यह मैनेजमेंट का फैसला होगा क्योंकि उन्हें पता है कि कौन सा खिलाड़ी फॉर्म में है।’

MUST READ