भारतीय टीम को लेकर माइकल होल्डिंग का बड़ा बयान, बोले- टीम को धोनी की…

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचो सीरीज का पहला मुकाबला भारत हार गया। जहां आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रनों का लक्ष्य सामने रखा। जवाब में भारतयी टीम केवल 308 रन ही बना सकी। इसी के साथ कंगारू टीम ने 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। ऐसे में विंडीज टीम के पूर्व क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने टीम इंडिया और धोनी के लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, होल्डिंग ने एक यूट्यूब चैट में बातचीत के दौरान कहा, ‘इतने बड़े टारगेट को चेज करना हमेशा मुश्किल होता है। भारत के साथ भी ऐसा ही हुआ। एक चीज जो भारत ने इस मैच में मिस किया है, वो है चेज करते वक्त धोनी की स्टाइल। धोनी हमेशा बड़े टारगेट चेज करते वक्त कूल रहते हैं।’

होल्डिंग ने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मौजूदा भारतीय टीम टैलेंटेड नहीं है। टीम में कई शानदार युवा प्लेयर मौजूद हैं, जिनके पास शॉट खेलने की अद्भुत क्षमता है। हार्दिक ने शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को धोनी जैसे प्लेयर की जरूरत है।’

MUST READ