भारतीय टीम की नई जर्सी आई सामने, शिखर धवन ने शेयर की तस्वीर
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ी एक बार फिर से नई जर्सी का प्रयोग करेगी। जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने फैंस के साथ नई जर्सी की फोटो डालकर शेयर की।
दरअसल, शिखर धवन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर लिखा- ”नई जर्सी, नया उत्साह, हम तैयार हैं…धवन ने अपने प्रोफाइल में नई जर्सी के साथ तस्वीर शेयर की है। जहां वह शानदार लुक में दिखाई पड़ रहे है। बता दें कि 1992 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने इसी तरह की जर्सी पहनी थी।

शिखर धवन के क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में 40.61 की औसत से 2315 रन, 136 वनडे मैचों पर 45.14 की औसत से 5688 रन व 61 टी20 मैचों में 28.35 की औसत से 1588 रन बनाए हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में शिखर धवन ने 7 शतक लगाए हुए हैं।