भविष्य में कोहली के बाद यह खिलाड़ी होना चाहिए भारत का कप्तान: एलेक्स कैरी

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार खिलाड़ी एलेक्स कैरी का कहना है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शानदार कप्तानी कर रहे है। लेकिन अगर भविष्य की तरफ देखें तो भारत को अपना अगला कप्तान अभी से ढूढ़ना शुरू कर देना चाहिए। कैरी का मानना है कि टीम इंडिया की कप्तानी की कमान जल्द टीम ही युवा खिलाड़ी श्रेयर अय्यर के हाथों में जा सकती है।

दरअसल, एक अखबार से बातचीत के दौरान आस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी कैरी ने कहा, इसमें कोई दो राय नहीं है कि उनके अंदर भारत को नेतृत्व करने की क्षमता है। मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर एक बेहतरीन कप्तान साबित होंगे।”खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठाना और टीम में खुशनुमा माहौल बना कर रखना उनकी सबसे बड़ी मजबूती है। वह खुद से ज्यादा पूरी टीम का ख्याल रखते हैं और वह पिछले 2 सालों में दिल्ली के लिए काफी सफल रहे हैं।”

कैरी ने आगे कहा, “वो अभी युवा है और कप्तानी की बारीकियों को सीख रहे हैं। वो ना सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज है बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी है। दिल्ली जैसी बड़ी टीम में हर खिलाड़ियों के साथ अच्छे से बात करना और उनके बीच एक दोस्ताना माहौल बना कर रखना आसान बात नहीं है।” लेकिन उन्होंने चीजों को सही से मैनेज किया। हर चीजों के प्रति उनका पॉजिटिव रवैया और रिकी पोंटिंग के साथ उनकी समझदारी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई। उनका भविष्य काफी सुनहरा है।”

गौरतलब है कि अय़्यर के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने 18 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 49 की औसत से 748 रन बनाए हैं। वही टी20 के आकड़ो पर नजर डाले तो उन्होंने 21 मैचों में 126 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए है। हालांकि आईपीएल में साल 2018 के सीजन के बीच में श्रेयस को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था और अब वे तीसरे सीजन में टीम को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए कमर कस रहे हैं।


MUST READ