ब्लैक ड्रेस में नजर आई हार्दिक की पत्नी नताशा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। जहां वह समय-समय पर अपने फैंस के साथ नई फोटो या वीडियो डालकर फैंस का मनोरंजन करने में लगी रहती है।
ऐसे में पांड्या की पत्नी एक बार फिर से नए लुक में नजर आ रही है। जिसके बाद उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर पर खूब वायरल हो रही है। इस अंदाज को हर कोई पसंद कर रहा है।
दरअसल, नताशा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी एक नयी तस्वीर डालते हुए कैप्शन लिखा-Better in black… बता दें कि इस पोस्ट में हार्दिक की पत्नी नताशा ब्लैक ड्रेस पहने नजर आ रही है। जहां वह बहेद सक्सी लुक पेश करती हुई दिख रही है। जिसके बाद फैंस ने उनकी इस पोस्ट के ऊपर काफी कमेंट की। वही एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बेहद सुंदर।
गौरतलब है कि हार्दिक और नताशा के बच्चे का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था। हार्दिक पंड्या फिलहाल दुबई में हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस खेल रहे हैं। वही पत्नी नताशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अगस्त्य की तस्वीरें और वीडियो अकसर शेयर करती रहती हैं।