बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, कांग्रेस ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा

दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर में साल का सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ। अब तक 22 शहीद सैनिकों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं, एक जवान अभी भी लापता है। हमले में कुल 32 जवान भी घायल हुए थे। अब विपक्ष ने भी हमले को लेकर सरकार पर हमला बोला है।

दरअसल, कांग्रेस ने हमले के बाद गृह मंत्री पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “जब से अमित शाह देश के गृह मंत्री बने हैं, तब से 5213 नक्सली हमले हुए हैं।

सुरजेवाला ने कहा, “यह घटना कब हुई? सभी जानते हैं कि मुठभेड़ 3 अप्रैल को सुबह लगभग 11.30 बजे बीजापुर-सतना सीमा पर हुई थी। गृह मंत्री ने 24 घंटे तक कोई जवाब नहीं दिया। हमले के समय, गृह मंत्री तमिलनाडु में एक रोड शो कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने दूसरी विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया।”

MUST READ