बड़ी बहस: रोहित-कोहली में से कौन होना चाहिए T20 टीम का कप्तान, आपस में भिड़े गंभीर और ये कॉमेंटेटर

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत 27 नवंबर को पहले वनडे से होगी। ये मुकाबला सिडनी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां दोनों टीमों अभ्यास सत्र में खूब पसीना बहा रही है। इसी के साथ ही फैंस ने ये मांग कर डाली थी कि हिटमैन यानी रोहित शर्मा को भारतीय टी20 टीम का कप्तान जल्द बनाया जाए। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और स्टार कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा इस मामले में आपस में भिड़ गए।

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के शाॅ में बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा और टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा, ‘विराट कोहली खराब कप्तान नहीं हैं, लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं कि बेहतर कप्तान कौन है और बेहतर कप्तान हैं रोहित शर्मा। वह सिर्फ बेहतर ही नहीं, दोनों के बीच में जमीन आसमान का फर्क है।’

इसके बाद कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘अभी समय नहीं है कि आप टी20 टीम के कप्तान को बदलें, आपके पास समय नहीं है कि आप नई टीम बनाएं। अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को पांच-छह टी20 इंटरनैशनल मैच ही खेलने हैं। ऐसी चीज को जोड़ने की बात नहीं करता जो टूटी ही नहीं है।’

इस पर गंभीर ने आगे कहा, ‘जब हम आईपीएल के प्रदर्शन के हिसाब से खिलाड़ियों को टीम में चुन लेते हैं, तो आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर कप्तान क्यों नहीं चुन सकते?’ इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘आईपीएल है मान लिया, लेकिन जो इंटरनैशनल लेवल का प्रदर्शन है, वह इंटरनैशनल लेवल का माना जाएगा।

अगर किसी ने इंडिया के लिए अच्छा किया है और आईपीएल खराब भी रहा है, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। अभी तक कोहली ने टी20 क्रिकेट में भारत के कप्तान के तौर पर कुछ गलत नहीं किया है।’ गंभीर ने कहा, ‘टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव इन सब का चयन फिर तो गलत है, क्योंकि इन सबका सिलेक्शन आईपीएल के आधार पर हुआ है?’ इस पर आकाश ने जवाब दिया, ‘टी20 की सिलेक्शन में कोई कमी नहीं है।’

MUST READ