फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, AUS के CEO ने डे-नाईट टेस्ट को लेकर दी बड़ी जानकारी
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 17 दिंसबर से होगा। इसमें एडिलेड में होना वाला पहला टेस्ट मैच डे-नाइट के रूप में खेला जाएगा। ऐसे में टेस्ट सीरीज आरंभ होने से पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्या क्रार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने डे-नाइट टेस्ट और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल,क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकने कहा, “मैं व्यक्तिगत खिलाड़ियों या भविष्य दौरे पर कमेंट नहीं कर सकता। इस तरह का सीजन कभी नहीं रहा। हम जानते हैं कि कुछ महीनों से खिलाड़ी एक अलग वातावरण में हैं और हम टीम प्रबंधन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि ये सुनिश्चित किया जाए कि खिलाड़ियों की भलाई के लिए उनकी देखभाल की जाए।”
कोहली को लेकर दिया ये बड़ा बयान

निक हॉकले ने आगे कहा, “निश्चित रूप से अपने पहले बच्चे के जन्म पर कोहली और अनुष्का के साथ रहने से हम खुश हैं। पितृत्व अवकाश देने के बीसीसीआई के फैसले का हम सम्मान करते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि हम सिर्फ इस बात से प्रसन्न हैं कि वो सीमित ओवरों की सीरीज और पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी करने वाले हैं। वो प्रतिस्पर्धी नेतृत्व लेकर आएंगे, जैसा कि हमने पिछली सीरीज के दौरान देखा था। मुझे नहीं लगता कि उनके न रहने से हम पर कोई वित्तीय असर पड़ेगा।”