फिट होने के बाद भी AUS में रोहित का खेलना हो सकता है मुश्किल, जानें क्या है वजह !
पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की खबर आई थी जिसमें रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर साफ कर दिया गया की वो क्रिकेट खेलने के लिए पुरे तरीके से फिट है और ऑस्ट्रेलिया जाकर अंतिम 2 टेस्ट मैच खेलेंगे। लेकिन अभी रोहित ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है और अभी भी उनके खेलने पर सवाल बने हुए है। ऐसे में देखना होगा की रोहित वहां जाकर भी टीम के लिए अपने बल्ले का दम दिखा पाएंगे या नहीं।
आपको बता दें की 2-3 दिन पहले ही NCA में रोहित ने अपना फिटनेस टेस्ट पास किया है जिसके बाद BCCI ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति दी। BCCI की तरफ से जारी बयान में कहा गया की – NCA की मेडिकल टीम रोहित की फिटनेस से संतुष्ट है और उन्हें मैदान पर हर तरीके की प्रैक्टिस करवा कर देखी गई है जिसमें वो पास हो गए थे लेकिन अभी भी उन्हें अपनी ताकत पर थोड़ा काम करने की जरूरत है।
जैसे ही रोहित ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगे उन्हें 2 हफ्ते के लिए क्वारंटीन रहना पड़ेगा उसके बाद ही वह टीम के साथ जुड़ पाएंगे। फिर टीम का मेडिकल दल ये फैसला करेगा की रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट खेलने के लिए पूरे तरीके से तैयार है या नहीं। बीसीसीआई से जारी बयान में कहा गया, ‘ऑस्ट्रेलिया में दो सप्ताह के पृथकवास के लिए उन्हें एक विस्तृत कार्यक्रम दिया गया है जिसका रोहित को पालन करना होगा. पृथकवास पूरा होने के बाद भारतीय टीम की चिकित्सा दल उनकी जांच करेगी जिसके मुताबिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके खेलने पर फैसला किया जाएगा’.
बता दें की रोहित शर्मा आईपीएल 2020 के दौरान चोटिल हुए थे और उनकी हैमस्ट्रिंग में इंजरी हुई थी जिसके चलते वो आईपीएल के कुछ मुकाबले भी नहीं खेल पाए थे और इसी की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने वाली वनडे और टी 20 टीम से बाहर कर दिया गया था। फिर जब वो आईपीएल का फाइनल खेलने मैदान पर उतरे तो उनकी फिटनेस सवालों के घेरे में गई जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में चुनने का फैसला लिया गया था।
अगर रोहित शर्मा भारत के लिए अंतिम 2 टेस्ट खेलते है तो टीम के लिए बड़ा फायदा हो सकता है क्योंकि कोहली भी पहला टेस्ट खेलकर वापस भारत लौट जाएंगे, ऐसे में टीम को मिडिल आर्डर में एक सीनियर खिलाड़ी भी मिल जाएगा जिसका दवाब ऑस्ट्रेलिया पर भी पड़ सकता है।