फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी की उंगली में लगे टांके

भारत और कीवी टीम के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खत्म हो चूका है जिसमें न्यूजीलैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा लेकिन फाइनल हारने के बाद अब टीम इंडिया के लिए बुरी खबर निकलकर आई है जिसने विराट कोहली की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा फाइनल मैच के आखिरी दिन अपनी ही गेंद पर बल्लेबाज का स्ट्रोक रोकते हुए चोटिल हो गए और उनकी उंगली पर गहरी चोट लग गई। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि इशांत शर्मा की उंगली पर टांके भी लगे हैं लेकिन वह 2 हफ्ते के बाद ठीक हो सकते हैं जो टीम के लिए अच्छे संकेत है।

आपको बता दें टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में इशांत शर्मा ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की थी लेकिन वह टीम की हार को नहीं टाल पाए। ऐसे में उनकी चोट ने कप्तान की टेंशन इस लिए भी बढ़ा दी है क्योंकी 4 अगस्त से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है जिसके लिए इशांत शर्मा का फिट होना काफी जरूरी है। हालांकि इशांत की चोट के बारे में बताया गया है कि वह 2 हफ्ते के बाद मैदान पर वापसी कर पाएंगे जबकि इंग्लैंड के साथ सीरीज के लिए अभी एक महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है। ऐसे में अब देखना होगा फाइनल हारने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की रानीति क्या रहेगी और विराट कोहली किस टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे।

इशांत शर्मा ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इशांत इंग्लैंड की धरती पर बतौर भारतीय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम इंग्लैंड में 43 विकेट थे और अब इशांत हसर्मा 44 विकेट के साथ सबसे आगे निकल गए हैं। इंग्लैंड में शानदार आंकड़ों के चलते विराट कोहली नहीं चाहेंगे कि इशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो। अब देखना होगा कबतक इशांत शर्मा अपनी चोट से उभरकर मैदान पर वापसी करतर हैं।

MUST READ