फाइनल हारकर भी कई बड़े रिकॉर्ड बना गए विराट कोहली, धोनी और पोंटिंग को छोड़ दिया पीछे

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला कल ख़त्म हो चूका है जिसमें कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की। भारत ने दूसरी पारी में कीवी टीम को 139 रनों का आसान लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए विलियम्सन और टेलर ने टीम को जीत दिलाकर चैंपियन बना दिया। वहीं इस फाइनल मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने, बात अगर रन मशीन विराट कोहली की करें तो कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं कोई न कोई बड़ा रिकॉर्ड बना लेते हैं या फिर तोड़ देते हैं। फाइनल मैच में मैदान पर उतरते ही कोहली ने बड़ा कारनामा कर दिया था। अब विराट कोहली धोनी को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

दरअसल भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। धोनी ने भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और आपको बता दें कि धोनी के साथ ही विराट कोहली भी अबतक भारत के लिए टेस्ट मैचों में 60 बार कप्तानी कर चुके थे। ऐसे में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली मैदान पर उतरे तो वह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ कर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए है। वहीं अगर टेस्ट मैच जीतने की बात करें तो धोनी ने 60 मैचों में कप्तानी करते हुए 27 टेस्ट मैचों में भारत को जीत दिलाई है और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 मैचों में टीम की कमान संभाली जिसमें उन्होंने 36 मैचों में टीम को जीत दिलाई।

इसी के साथ ही किंग विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बना लिया। दरअसल विराट कोहली ICC टूर्नामेंट के सेमीफइनल और फाइनल मुकाबलों में खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। फाइनल मैच हारने के बाद अबतक कोहली के नाम 538 रन हो चुके है और इस मामले में उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम 531 रन थे। इसी के साथ ही कोहली ने पोंटिंग को भी पछाड़ दिया जिनके नाम 509 रन। ऐसे में अब विराट कोहली यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अब भारत टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की हार को भूलकर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर ध्यान देगी जो अगस्त में शुरू होने वाली है।

MUST READ