फाइनल मैच हारने के बाद निराश दिखे विराट कोहली, बताया किस वजह से मिली न्यूजीलैंड को जीत

कल भारत और कीवी टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शानदार यादों के साथ खत्म हुआ जिसमें कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करके भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस फाइनल मुकाबले में बारिश भी टीम इंडिया को हारने से बचा ना सकी और अंत में कीवी टीम टेस्ट की चैंपियन बन गई। फाइनल में हरने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी काफी निराश दिखे और उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर बातचीत करते हुए कहा – मैं समझता हूं की हम इस मुकाबले में कीवी टीम से काफी पीछे रह गए और हम फाइनल के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन टीम के खिलाड़ियों से जो बी गलतियां हुई हम उन्हें इंग्लैंड सीरीज में दोहराना नहीं चाहेंगे। हम बेहतर खेल दिखाकर फाइनल तक पहुंचे थे और इस समय हमें अपनी हार से सबक लेने की जरूरत है।

वहीं विराट कोहली ने कीवी टीम की भी जमकर तारीफ की और कहा – जिस हिसाब से विलियम्सन ने कप्तानी की और उनके खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया वह जीत के हक़दार थे और मैं उनको जीत पर बधाई देता हूं। दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला हुआ और अंत में जो बेहतर खेले उसे जीत मिली। मुझे नहीं लगता कि एक ही फाइनल मुकाबले में किसी का बेस्ट प्रदर्शन दिख सकता है क्योंकि अगर 2 या 3 मैच होते तो खिलाड़ी एक बार असफल होकर आगे जाकर अपनी गलती पर काम कर सकता है लेकिन मैं अपने प्रदर्शन पर पर्दा नहीं डालना चाहता। जिस बल्लेबाजी की टीम से उम्मीद थी वैसी बल्लेबाजी नहीं हो पाई जिसके बारे में हम टीम के साथ बैठकर विचार जरूर करेंगे।

विराट कोहली ने विलियम्सन, टेलर और जेमिसन की भी तारीफ करते हुए कहा – विलियम्सन और टेलर को उनके अनुभव का फायदा मिला और हम उनका विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए क्योंकि अगर हमारे पास 40 रन और होते तो शायद हम मैच में वापसी कर सकते थे या मैच ड्रा भी हो सकता था। जेमिसन युवा खिलाड़ी है लेकिन जिस तरह उन्होंने इस फाइनल मुकाबले में गेंदबाजी की, अपने आप में जबरदस्त था और मैं उम्मीद करता हूं कि वह अपने क्रिकेट करियर में ऐसा ही खेल दिखाते रहेंगे ,अब हम यहां से अपनी गलती सुधार कर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर ध्यान देंगे और हमारी कोशिश रहेगी कि हार से सीखकर जीत के इरादे से मैदान पर कदम रखा जाए।

MUST READ