पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के घर पहुंचा कोरोना वायरस, खुद को किया क्वारंटाइन
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जीता चुके टीम पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। जहां उनके घर में कोरोना वायरस के लक्षण प्राप्त हुए है। जिसकी जानकारी गंभीर ने खूब सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को दी।
दरअसल, गंभीर ने अपने ट्विवटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- “घर में कोरोना का केस होने के चलते मैं आइसोलेशन में हूं। कोविड-19 टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं। सभी से अनुरोध है कि दिशानिर्देशों का पालन करें और इसे हल्के में न लें..सुरक्षित रहें।
गंभीर का यूं रहा क्रिकेट करियर

ये पूर्व क्रिकेटर एकमात्र भारतीय हैं और चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक बनाए हैं। वही इनके फटाफट करियर पर नजर डाले तो इन्होंने 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

39 वर्षीय यह पूर्व खिलाड़ी भारत की दो-दो वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप के दोनों ख़िताबी मुक़ाबलों ने इस बल्लेबाज ने अहम पारियां खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।