पांड्या-जडेजा ने दिलाई टीम इंडिया को जीत, जड्डू ने धोनी को दिया क्रेडिट

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की शानदार 150 रनों की साझेदारी की बदौलत और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने आखिरी वनडे मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया। ऐसे में मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के आलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी के लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, मैच के बाद जडेजा ने कहा, बिल्कुल। माही भाई लंबे समय तक भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने एक पैटर्न सेट कर दिया है कि आप किसी भी बल्लेबाज के साथ सेट होने के बाद साझेदारी बना सकते हैं, इसके बाद वह बड़े शॉट्स खेलते थे।’

जडेजा ने आगे कहा, ‘मेरे हिसाब से, मैं उनको कई बार ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते देख चुका हूं, उनके साथ बल्लेबाजी की है। वह हमेशा मुझसे कहते थे कि अगर हम मैच आखिरी तक ले जाएंगे, तो आखिरी के चार-पांच ओवर में काफी रन आ सकते हैं।’

गौरतलब है कि जहां भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जहां टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए। ऐसे में टीम इंडिया के आलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के मैच में शानदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 49.03 ओवरों में 289 रन ही बना पाई।

MUST READ