पहले वनडे में हार्दिक पांड्या ने हासिल की खास उपलब्धि, इस मामले में जाधव को पीछे छोड़ा…
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में टीम इंडिया के सामने 375 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 226 रन के ऊपर बना लिए है। ऐसे में भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने वनडे करियर के 1000 रन पूरे कर लिए है।
दरअसल, पहले वनडे में हार्दिक पांड्या ने ये खास मुकाम हासिल किया। आपको बता दें पांड्या ये खास उपलब्धि 857 गेंदें खेलकर 1000 रन पूरे किए। वह टीम इंडिया की ओर से सबसे कम गेंदों पर 1000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। हालांकि पंड्या ने केदार जाधव को पीछे छोड़ा जिन्होंने 937 गेंद पर 1000 रन पूरे किए थे।