पहले वनडे में मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी, पंजाब के कोच ने राहुल को कर दिया ट्रोल

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में टीम इंडिया के सामने 375 रनों का लक्ष्य रखा। ऐसे में मैच के दौरान कंगारू टीम के स्टार खिलाड़ी मैक्सवेल का बल्ला खूब चला। जिसके बाद पंजाब की टीम के कप्तान केएल राहुल को टीम के कोच ने सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया।

दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कोच वसीम जाफर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- मैक्सवेल छक्के लगा रहा है, की हाल है पंजाब? बता दें कि पहले वनडे में कंगारू टीम के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल ने मात्र 19 गेंदों में 45 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी जड़े। जिसके बाद उन्हीं के आईपीएल के कोच जाफर ने उन्हें ट्रोल कर दिया। इसके बाद फैंस ने उनके इस पोस्ट के ऊपर खूब कमेंट किए।

गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला आईपीएल सीजन 13 में बेहद फ्लाफ रहा। वह पूरे टूर्नामेंट में 13 मैचों में मैक्सवेल ने 101 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी छक्का नहीं जड़ सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली, जबकि स्टीव स्मिथ ने भी महज 66 गेंदों में 105 रनों की आतिशी पारी खेली।

MUST READ